देहरादून – जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार द्वारा सभी तहसीलों में तहसीलवार यूक्रेन में फंसे लोगों/छात्रों के परिजनों से समन्वय करने एवं उनसे यूक्रेन में फंसे लोगों/छात्रों का निश्चित स्थान की सूचना एकत्रित कर प्रतिदिन शासन को उपलब्ध कराये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा यूक्रेन में फंसे नागरिकों यथा व्यवसायियों/छात्रों के परिजनों से मुलाकात करते हुए विवरण प्राप्त किया।अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा द्वारा मेडिकल के छात्रा दीपिका शर्मा सती बाग रायपुर राझांवाला के परिजनों से वार्ता की जो कि यूक्रेन से रोमानिया पहंुच चुकी है तथा भारतीय दूतावास से सम्पर्क में है तथा जल्द ही भारत में पहंुच जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक आशुतोष कौल की माता जी से सम्पर्क किया इसी प्रकार सयुंक्त मजिस्ट्रेट आंकाक्षा वर्मा द्वारा यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्र अक्षित जोशी धर्मपुर, अर्चित गोयल लक्खी बाग, योग्यता कुंज विहार, कुमार शिंवाक नालापानी के परिजनों से मुलाकात कर विवरण प्राप्त किया। इसी प्रकार विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने प्रियंका पाल इन्द्रा नगर कालोनी सीमाद्वार, अभिनव चौहान मेहुवाला माफी अशमित रतूड़ी शक्ति विहार मेहुवाला, जेम्स भट्ट नत्थूवाला, नितिन उपाध्याय इन्द्रा एनक्लेव हरबंस वाला, सिप्रा चौहान मेहुवालामाफी, अफजाल हरबंसवाला मेहुवाला के परिजनों से मुलाकात कर विवरण प्राप्त किया। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अन्य अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में यूक्रेन में फंसे नागरिकों के परिजनों से सम्पर्क बनाये हुए है।
- ← आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज पहुंच कर सीसी टीवी के माध्यम से स्ट्रोंग रूम का निरीक्षण किया
- पूर्व सीएम हरीश रावत ने पोस्टल बैलेट पर फिर सवाल खड़े किए हैं →