Latest News अन्य उत्तराखंड एजुकेशन जॉब टेक्नोलॉजी मेडिकल वेब वायरल सक्सेस स्टोरी

डीएम ने सुशासन सप्ताह की कार्यशाला में विजन डाक्यूमेंट-2047 तैयार करने दिए निर्देश।

गोपेश्वर चमोली। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सोमवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें सुशासन सप्ताह में संचालित कार्यो की समीक्षा के साथ ही विजन डाक्यूमेंट-2047 पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग अपनी योजनाओं को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस जैसी नई टेक्नोलॉजी के साथ लिंक करते हुए विजन डाक्यूमेंट-2047 तैयार करें और इसको शीघ्र उपलब्ध करें। सुशासन सप्ताह में सभी विभाग ऑनलाइन पोर्टलों पर दर्ज शिकायत और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का समाधान करें। साथ ही जिले में किए गए तीन अच्छे कार्यो को भी सुशासन पोटर्ल पर अपलोड किया जाए।

परियोजना निदेशक आनंद सिंह ने बताया कि 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह में अभी तक विभिन्न माध्यमों से 431 शिकायतों और सर्विस डिलीवरी के तहत 1813 आवेदन का निस्तारण किया गया है। शिकायतों के निस्तारण हेतु आज तक जिले में 77 शिविर लगाए जा चुके है। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा लैंटाना, भोजपत्र और सीबकर्थोन, कृषि विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन और मत्स्य विभाग द्वारा ल्वाणी में एक्वा फार्मिंग पर सफलता की स्टोरी तैयार की गई है।कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला विकास अधिकारी केके पंत, डीपीआरओ प्रकाश सिंह कांडपाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *