देहरादून – जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में किसाऊ कारपोरेशन लि0 एवं बांध प्रभावित क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन एवं यूजेवीएनएल के अधिकारियों को मैलोथ क्वानू, मंझगांव क्वानू, कोटा क्वानू के ग्रामीणों के साथ बैठक कर प्राथमिक सर्वे का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बैठक आगे बढ़ाते हुए कहा कि भ्रामक खबरों पर ध्यान न दिया जाए अभी प्राथमिक सर्वे का कार्य चल रहा है जिसमें पिलर लगाये जा रहे हैं, तथा सर्वे आॅफ इण्डिया के सन्दर्भ बिन्दु से नाप जोख चल रही है। ज्ञातव्य है कि किशाऊ परियोजना के सम्बन्ध में हो रहे प्राथमिक सर्वे कार्यों के दौरान मैलोथ क्वानू, मंझगांव क्वानू, कोटा क्वानू के गांव के डूब जाने की भ्रामक खबरे चलाई जा रही है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें, यूजेवीएनल एवं जिला प्रशासन के सक्षम अधिकारी दिए गए बयान पर ही विश्वास किया जाए। यूजेवीएनएल के अधिकारियों ने अवगत कराया कि बोर्ड द्वारा परियोजना के लिए भूमि चिन्हित करने के दौरान कृषि भूमि को अधिग्रहण से बचाये जाने के यथासम्भव प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने उप जिलाधिकारी चकराता एवं यूजेवीएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों के साथ यथाशीघ्र बैठक करते हुए प्राथमिक सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाए तथा प्राथमिक सर्वे के उपरान्त ग्रामीणों द्वारा सुझाए जा रहे विकल्पों पर गंभीरता से विचार किया जाए। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से ग्रामीणों के साथ बैठक कर भ्रामक खबरों एवं तथ्यों पर ध्यान न देने तथा किसी शंका के लिए जिला प्रशासन एवं सक्षम अधिकारी से ही सम्पर्क करने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ शिव कुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, निदेशक यूजेवीएनएल सुरेश चन्द्र बलूनी, महाप्रबन्धक आई एम एस करासी, उप निदेशक आदर्श नौटियाल व हेमन्त श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षक किशाऊ बांध संघर्ष समिति मुन्ना सिंह राणा, सचिव बलबीर सिंह चैहान, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान , सह सचिव मुकेश तोमर।