Latest News अन्य उत्तराखंड देश

डीएम सोनिका ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया

देहरादून – जिलाधिकारी सोनिका ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत रानीपोखरी हाॅट बाजार से बड़कोट रैंज अन्तर्गत कुरसला बैंड जनपद की सीमा तक पैदल स्थलीय निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित  अधिकारियों को कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। पैदल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय व्यापारियों एवं लोगों से वार्ता करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बनाई जा रही व्यवस्था में सहयोग दें तथा अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के परिसरों में साफ-सफाई बनाये रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यवस्थाएं तरह बनाई जाए की जी-20 सम्मेलन के आयोजन भव्य एवं उत्सव के रूप में लगे।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सर्वप्रथम रानीपोखरी हाॅट बाजार से बड़कोट रेंज अन्तर्गत कुरसला तक पैदल निरीक्षण करते हुए आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों एवं गणमान्यों के लिए आवागमन हेतु रूट में अवंिस्थत सुगम सड़क, स्वच्छता, बागबानी, सौन्दर्यीकरण, आउटडोर मीडिया सहित अन्य प्रत्येक कार्यों का अवलोकन करते हुए अवशेष कार्य को दिए गए समय के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर सौन्दर्यीकरण, बागबानी, सफाई व्यवस्था एवं एयरपोर्ट के भीतर आगमन स्थल तक निरीक्षण करते हुए   समुचित व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप से स्थापित करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस इवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा, नगर आयुक्त राहुल गोयल,  उप जिलाधिकारी मसूरी संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधि0 अभि0 लो.नि.वि धीरेन्द्र सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी, तहसीलदार ऋषिकेश अमृता शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *