हल्द्वानी – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान एवं मतगणना की प्रेस कवरेज हेतु प्रेस प्रतिनिधियों के प्रेस प्राधिकार पत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत किये जाने है
सभी प्रेस प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि प्रेस प्राधिकार पत्र निर्गत किये जाने हेतु अपने आवेदन पत्र के साथ 4-4 पासपोर्ट साइज फोटो तथा फोटो के पीछे संस्थान व स्वंय का नाम व मोबाईल तथा सम्पादक द्वारा जारी नियुक्ति पत्र, मान्यता प्राप्त होने की दशा में मान्यता कार्ड की फोटोप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
मतदान एवं मतगणना की प्रेस कवरेज हेतु केवल निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस प्राधिकार पत्र मान्य होगा। प्रेस प्राधिकार पत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत किये जाने के कारण जिला स्तर से प्रेस प्राधिकार पत्र निर्गत नही किये जायेंगे। अतः जनपद के समस्त प्रेस प्रतिनिधियों से अनुरोध है अपना आवेदन पत्र दिनांक 14 जनवरी, 2022 तक मीडिया सेंटर हल्द्वानी जिला सूचना कार्यालय माल रोड नैनीताल में उपलब्ध कराये ।