Latest News अन्य उत्तराखंड देश बॉलीवुड

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं श्रीमंहन्त रविन्द्र पुरी ने भारत के अग्निवीर के शुभ मुहूर्त शॉट एवं पोस्टर का दीप प्रज्ज्वलित कर किया अनावरण

देहरादून – कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी एवं श्रीमंहन्त रविन्द्र पुरी चेयरमैन अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद तथा मां मंशादेवी मन्दिर ट्रस्ट ने सोमवार को होटल गार्डेनिया, सिडकुल में महन्त रविन्द्रपुरी क्रियेशन सत्य ऑन लाइन प्रोडक्शन के बैनर तले अग्नि पथ योजना को दर्शाती बन रही फिल्म-’’भारत के अग्निवीर’’ के शुभ मुहूर्त शॉट एवं पोस्टर का मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर अनावरण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने निर्मित हो रही फिल्म ’भारत के अग्निवीर’’ के लिये श्रीमंहन्त रविन्द्र पुरी को हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि आप सन्त के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में समाज की सेवा कर रहे हैं तथा अब फिल्म-’’भारत के अग्निवीर’’ को निर्मित करने में अपना मार्गदशन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि जब यह फिल्म बनकर तैयार हो जायेगी, तो इससे नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी तथा नौजवानों का सेना में शामिल होने का रूझान और बढ़ेगा।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भारत सरकार की योजना अग्निवीर का उल्लेख करते हुये कहा कि इस तरह की योजना अमेरिका, फ्रांस, रसिया आदि देशों में पहले से ही चल रही है। इसके अन्तर्गत 46 हजार अग्निवीरों को भर्ती करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में 17 अगस्त 2022 को कोटद्वार से इस योजना का शुभारम्भ किया गया था। इसके अन्तर्गत नौजवानों को देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि जो नौजवान इस योजना के अन्तर्गत भर्ती होगा, उसे सेवा के उपरान्त 12 लाख रूपये प्राप्त होंगे, जिससे वह अपना कोई कोराबार भी कर सकता है। इसमें भर्ती 25 प्रतिशत को मानकों के अनुसार सेना में ही शामिल कर लिया जायेगा तथा अन्य को रक्षा से जुड़े संस्थानों में प्राथमिकता देने के साथ ही आपदा प्रबन्धन में भी इनकी सेवायें लेने पर विचार किया जायेगा।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है तथा सेना में हर पांचवां सैनिक उत्तराखण्ड का होता है एवं यहां के लोगों का हमेशा से रूझान सेना में रहा है। उन्होंने कुछ दिन पूर्व देहरादून में सम्पन्न हुये पासिंग आउट परेड का जिक्र करते हुये कहा कि उसमें उत्तराखण्ड के 29 कैडिट पास आउट होकर निकले।सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में स्थापित हो रहे भव्य सैन्य धाम का उल्लेख करते हुये कहा कि भव्य सैन्य धाम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना पर आधारित है तथा मेरा यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। देश के प्रथम सीडीएस स्व. श्री विपिन रावत के नाम पर इसका मुख्य द्वार तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग जिस तरह चारधाम की यात्रा पर जाते हैं, उसी तरह भविष्य में पांचवेंधाम सैन्य धाम की भी यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर हमेशा सैनिकों के सम्मान के लिये तत्पर रहती है। उसी का ध्यान रखते हुये हमारी सरकार ने परमवीर चक्र, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, वीर चक्र, शौर्य चक्र, गेलेण्ट्री मेडल सम्मान की राशिओं में बढ़ोत्तरी की है। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड में द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना एवं वेटरन की प्रतिमाह पेंशन आठ हजार रूपये से बढ़ाकर दस हजार रूपये कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार सैनिकों के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।मंच का सफल संचालन डॉ. सुनील बत्रा ने किया। फिल्म के लेखक, निर्माता-निर्देशक पुरुषोत्तम शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. विशाल गर्ग, मंहत अमनदीप सिंह, महंत निर्भय सिंह, महंत जरनैल सिंह, सन्त गुरु प्रीत सिंह, ईश्वर सिंह नेगी, प्रदीप कुमार शर्मा, बी एस त्यागी, आर के शर्मा, भोला शर्मा, मेहताब आलम, संजीव गुप्ता,कनिका बहुगुणा, मीका सिंह, मुस्कान राजपूत, किरणदीप कौर, निर्देशक शब्बीर सैयद, राज पुरी, पुरुषोत्तम, अविक्षित रमन, अभिषेक गौड, विनोद मिश्रा, सुनील प्रजापति, अनिल कुमार शर्मा सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *