देहरादून – रसायन विज्ञान और जैव पूर्वेक्षण प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून द्वारा वन गेस्ट हाउस, कैंप्टी मसूरी और सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, लंढौर, मसूरी में हर्बल धूपबत्ती निर्माण पर दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए। फॉरेस्ट गेस्ट हाउस, कैंप्टी, मसूरी में पूर्वाह्न में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला धात्री स्वयं सहायता समूह और बंगला की कंडी स्वयं सहायता समूह के कुल 45 सदस्यों ने भाग लिया। सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, लंढौर, मसूरी में अपरान्ह में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के कुल 33 छात्रों और 7 संकाय सदस्यों ने भाग लिया।डॉ. वाई.सी. त्रिपाठी, प्रमुख, रसायन विज्ञान और जैव पूर्वेक्षण प्रभाग, एफआरआई ने अपनी उद्घाटन टिप्पणी में कहा कि धूपबत्ती प्रायः सभी घर, पवित्र स्थान और आध्यात्मिक महत्व के अन्य स्थानों में आवश्यक एक प्रथागत वस्तु है; इस प्रकार एक अच्छा बाजार है; इसलिए गांव/कुटीर, छोटे पैमाने पर या बड़े पैमाने पर धूपबत्ती का उत्पादन और विपणन ग्रामीणों, गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, महिला समूहों और इच्छुक उद्यमियों को रोजगार और आय-सृजन के अवसर प्रदान कर सकता है। ग्रामीण/स्थानीय आजीविका में इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए, एफआरआई ने आय सृजन के लिए धूपबत्ती के उत्पादन और विपणन में इच्छुक विभिन्न लाभार्थी समूहों और अन्य लोगों के साथ इस ज्ञान और संबंधित तकनीकी जानकारी को साझा करने के महत्व को महसूस किया है। धूपबत्ती के तकनीकी ज्ञान का प्रदर्शन डॉ. वी.के. वार्ष्णेय, शुभम कुमार और गौरव कुमार, प्रभाग के तकनीशियनों द्वारा किया गया। कैंप्टी, मसूरी में प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था सीएटी योजना के तहत डीएफओ, मसूरी कहकशाँ नसीम द्वारा की गई थी। कैंप्टी में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान राजेश कश्यप, समन्वयक, कैट योजना और सुभाष चंद्र घिल्डियाल, एफआरओ भी उपस्थित थे।
धूपबत्ती के तकनीकी ज्ञान का प्रदर्शन डॉ. वी.के. वार्ष्णेय शुभम कुमार और गौरव कुमार प्रभाग के तकनीशियनों द्वारा किया गया
