देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह और कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देशवासियों व प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि आप समस्त देशवासियों को रंगोत्सव ‘होली’ की हार्दिक शुभकामनाएं बाबा केदार और प्रभु बदरी से प्रार्थना है कि आप सभी का जीवन इस होली में सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से परिपूर्ण हो इसके अलावा राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह ने ट्वीट कर सभी उत्तराखंडियों और देशवासियों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में उल्लास, उत्साह, सुख, शांति और सौभाग्य का संचार करेl होली को मनाते हुए उत्तराखंडी गीतों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थिरकते हुए भी नजर आए, साथ में उनकी पत्नी भी गीतों पर उनके साथ कदमताल करती हुई दिखाई दीl मुख्यमंत्री ने कहा इस बार की होली बेहद खास है क्योंकि इस बार जनता भाजपा को प्रचंड बहुमत की सरकार दी है उन्होंने ट्वीट कर कहा हैं कि खुशियों, भाईचारे व रंगों के पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर आप सबको मेरी और मेरे परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं होली, बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है यह पर्व, उमंग और उल्लास का संचार करने के साथ समाज में भाईचारे की भावना को बल देता हैl
- ← विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के अंदर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया →