देहरादून। आईजी गढ़वाल ने बीती रात चैकिंग के दौरान क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में जाम मिलने पर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि आईजी के मौके पर पहुंचने और जाम मिलने की सूचना के बावजूद थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल मौके पर नहीं पहुंचे।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि नव वर्ष के दौरान रेंज के प्रत्येक थानाध्यक्ष को बॉर्डर व संवेदनशील क्षेत्रों में चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था। वीकेंड होने के फलस्वरुप थानाध्यक्ष क्लेमेन्टॉउन को बॉर्डर की संवेदनशीलता के दृष्टिगत चैक पोस्ट पर चैकिंग हेतु दूरभाष पर व्यक्तिगत रुप से बताने के बावजूद भी चैकिंग पर उपस्थित नहीं मिले। बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त पूर्व में नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु दिशा—निर्देश जारी किये गये थे कि यदि किसी थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना प्राप्त होती है या किसी अन्य थाने द्वारा उस थाना क्षेत्र में तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
उल्लेलखनीय है कि विगत दिनों में राजपुर थाना पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के दो विदेशी नागरिकों को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। जो कि क्लेमेन्टॉउन थाना क्षेत्र में काफी लम्बे समय से रह रहे थे। तथा क्लेमेन्टॉउन थाना पुलिस को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं थी जो कि थानाध्यक्ष की नशा तस्करी को रोकने के प्रयास में नकारात्मक रुख को प्रदर्शित करता है। थानाध्यक्ष अपने पदेन कर्तव्यों का निवर्हन करने में विफल रहा है। इन मामलों को देखते हुए थानाध्यक्ष क्लेमेन्टॉउन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण की जांच किसी राजपत्रित अधिकारी से कराना सुनिश्चित करें।