उत्तराखंड

बागेश्वर में ‘जन-जन की सरकार, जनता के द्वार’ बना जनसंवाद का सशक्त माध्यम, योजनाओं का मिल रहा सीधा लाभ

बागेश्वर सहित पूरे उत्तराखंड में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन-जन की सरकार, जनता के द्वार” कार्यक्रम सरकार और आम जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी मंच बनकर उभर रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिल रही है।

बागेश्वर में आयोजित इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जहां आम जनता को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। साथ ही लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुना जा रहा है और कई मामलों में त्वरित समाधान भी किया जा रहा है। इससे आमजन में सरकार के प्रति विश्वास और सहभागिता दोनों बढ़ी है।

कपकोट विधानसभा के विधायक सुरेश गढ़िया ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि “जन-जन की सरकार, जनता के द्वार” पहल से ग्रामीणों को अपने ही क्षेत्र में सरकारी सेवाएं और योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इससे लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे और समस्याओं का समाधान तेजी से हो रहा है।

कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हो रहा है, जिससे विकास कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ी है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे आम जनता के लिए बेहद उपयोगी बताया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *