हरारे – भारत ने दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इससे पहले शनिवार को जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया था। हालांकि, रविवार को भारतीय टीम ने मेजबानों से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए। इस मैदान पर यह किसी टीम द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।जिम्बाब्वे की शुरुआत इस मुकाबले में झटके के साथ हुई थी।ल्यूक जोंगवे ने संघर्ष करने की बहुत कोशिश की, लेकिन मुकेश कुमार ने 26 गेंदों में 33 रन बनाकर उन्हें आउट कर जिम्बाब्वे को 18.4 ओवर में 135 रन पर आउट कर दिया और भारत ने 100 रन से जीत दर्ज की।
- ← पुरानी पेंशन की मांग को लेकर केंद्र पर दबाव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर की ये मांग
- मुख्यमंत्री धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक →