देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के अपेक्षानुसार सफल संचालन व प्रबंधन के लिए मैं समस्त जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, समस्त साधु महात्माओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों आदि को धन्यवाद देता हूं।हमारे “मेरा हर एक काम प्रदेश के नाम” मंत्र को अंगीकार कर इस महान धार्मिक आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर मैं देवभूमि की सवा करोड़ जनता को भी हार्दिक बधाई देता हूं और ये विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार प्रदेश की विशिष्ट धार्मिक पहचान के संवर्धन के लिए कार्य करती रहेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के अपेक्षानुसार सफल संचालन व प्रबंधन के लिए समस्त जिला प्रशासन का धन्यवाद किया
