रुद्रप्रयाग – बारिश होने के बाद गुरुवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में भूस्खलन जोन सक्रिय हो गया है। जिसके चलते रात को वाहनों की आवाजाही बंद करा दी गई है। पुलिस ने लाउडस्पीकर से लोगों को अलर्ट किया। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे खांकरा और नरकोटा के बीच मलबा आने से घंटों बंद रहा। पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने के कारण हाईवे खोलने में एनएच को समय लगा। बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे हाईवे खुला तो वाहन रवाना किए गए। हाईवे बंद होने से यहां घंटों जाम में यात्री और लोग फंसे रहे।बीती रात से हुई भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे खांकरा और नरकोटा के बीच सम्राट होटल के पास पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया। सुबह यहां यात्री वाहन और जरूरी सामग्री लेकर पहुंचे वाहन भी जाम में फंस गए। वैकल्पिक मार्ग न होने से लोगों को सुबह से ही जाम में फंसना पड़ा। हाईवे बंद होने की सूचना पर एनएच लोनिवि के साथ ही पुलिस एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। मगर पहाड़ी से लगातार पत्थर व बोल्डर गिरने के कारण जेसीबी मलबा नहीं हटा सकी।कुछ समय बाद जब बोल्डर गिरने रुके तो जेसीबी ने मलबा हटाकर हाईवे खोला और वाहन गंतव्य को रवाना हुए। एनएच लोनिवि की एई गर्भिता पांडेय ने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद हाईवे खोल दिया गया। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि हाईवे पर फंसे लोगों की मदद के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचाई गई थी।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में भूस्खलन जोन सक्रिय, रात को वाहनों की आवाजाही बंद
