संघ लोक सेवा आयोग के नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नवल एकेडमी एनडीए एग्जाम में महिला उम्मीदवारों को शामिल किए जाने का ऐलान किया गया है देश की बेटियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यही नहीं वर्ष 2021 के एनडीए द्वितीय भर्ती में महिला कैंडिडेट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया इसी वजह से साल 2022 की भर्ती में भी महिला उम्मीदवारों ने काफी संख्या में आवेदन किए हैं। वह भी अपनी तैयारी के लिए सफलता के स्पेशल बैच को ज्वॉइन किया हैं।
नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नवल एकेडमी की इस भर्ती में देशभर के भिन्न-भिन्न प्रदेशों में स्थित छोटे-छोटे जिलों, कस्बों, से सैकड़ों की संख्या में महिला उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। सफलता के इस स्पेशल कोर्स में अब तक कानपुर, लखनऊ, ओरई, मुजफ्फरनगर, सोनिपत, बिलासपुर, शिमला, दिल्ली, चण्डीगढ़, चरखारी दादरी, भिवानी, रिवाड़ी, भोपाल, नागौर, गाजियाबाद, हाथरस, अमेठी, आगरा, मेरठ, हरदोई जैसे अन्य कई छोटे-छोटे जिलों की रहने वाली बेटियों ने एनडीए का एग्जाम क्रैक करने के लिए एडमिशन लिया है और वह परीक्षा में सफल होकर भारतीय जल, थल व वायुसेना में अधिकारी का ख्वाब पूरा कर सकेगी l