काशीपुर। “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत उधमसिंहनगर पुलिस ने चलाया विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता अभियान। उत्तराखण्ड सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने हेतु जनपद में वृहद स्तर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अनुषा बड़ोला के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत नशा मुक्त अभियान चलाया गया।उन्होंने काशीपुर में आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उनके दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी गई। भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री डी0 एजिक्शन नम्बर- 14446 व महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर- 112, 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा न करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि उधमसिंहनगर पुलिस का उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
- ← सीएम धामी ने दिए पंकज हत्याकांड की जांच के निर्देश
- मुख्यमंत्री धामी ने की पद्मश्री डॉ. बसंती बिष्ट एवं महंत देवेंद्रदास जी महाराज से मुलाकात →