देहरादून – प्रदेश में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं, उधर आपदा प्रबंधन विभाग ने भी कमर कस ली है, साथ ही पुलिस प्रशासन ने एसडीआरएफ की 30 से ज्यादा टीमों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों में झमाझम बारिश की संभावना है, मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि अगले 3 दिनों के लिए यलो अलर्ट। भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।चार धाम यात्रा चरम पर चल रही है ऐसे में मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए सरकार ने तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए ही अपनी यात्रा पर आगे बढ़े। वही यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े सभी विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।