देहरादून – यूनिफॉर्म सिविल कोड पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधावर को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एक देश में सबके लिए समान क़ानून होना चाहिए यह लंबे समय से मांग उठ रही है। हमने इसकी शुरुआत देवभूमी में की है।
सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत की संविधान की मूल भावना और उसके प्रावधान के अंतर्गत ही निर्णय होंगे। UCC कमेटी इस पर काम कर रही जो सबके हित में होंगे। एक देश में सबके लिए समान क़ानून होना चाहिए यह लंबे समय से मांग उठ रही है। हमने इसकी शुरुआत देवभूमी में की है। यह देश में लागू हो यह हमारी इच्छा है।