Latest News अन्य उत्तराखंड देश

होली पर डीजे में डांस करने के दौरान युवक की हत्या

देहरादून – रंगों के त्यौहार होली की मस्ती उस समय मातम में बदल गयी जब डीजे पर डांस के दौरान हुए विवाद में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हत्या के बाद इंसाफ की मांग करते हुए मृतक के परिजनों और आसपास रहने वाले लोगों ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।आपको बता दें कि आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा में कुछ युवक होली की मस्ती में डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी अन्य घायल युवक विशाल के मुताबिक उसकी चाची का लड़का नरेश होली मिलने आया था, इसी दौरान नरेश पास ही में डीजे पर डांस करने चला गया था जहां दो पक्षों में झगड़ा होने पर नरेश बीच बचाव करवाने लगा। इसके बाद वह सभी लोग नरेश से उलझ पड़े और और लाठी डंडों आदि से हमला कर दिया। इस दौरान नरेश पुत्र चंद्रपाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल इलाज के लिये पहले राजकीय चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उसे मुरादाबाद ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई। घटना से क्षुब्ध लोगों ने आक्रोशित होकर खड़कपुर देवीपुरा मुख्य मार्ग पर हंगामा शुरू कर दिया और न्याय की मांग करने लगे। इस दौरान हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों की पुलिस से तीखी नोंकझोंक भी हुई।हत्या की सूचना मिलने पर सीओ वंदना वर्मा भी मौके पर पहुँची। काफी देर तक आक्रोशित लोग हंगामा करते रहे। जिस वजह से पुलिस व लोगों के मध्य कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने बमुश्किल आक्रोशित लोगों को शांत कराया।सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है जबकि एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपी युवकों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए खड़कपुर देवीपुरा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *