नई दिल्ली – देश में एक और चक्रवात आने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अलर्ट जारी किया है। दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अब एक्टिव हो गया है और अब यह कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। इसके बाद 30 नवंबर तक धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के संकेत मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक दिसंबर तक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान ‘मिचांग’ में तब्दील होने की संभावना है। इस मिचांग तूफान के कारण कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।\मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 30 नवंबर तक तूफान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव के क्षेत्र में मजबूत होगा। अगले 24 घंटों के भीतर, इसके और भी तेज होने और दक्षिण-पश्चिम और निकटवर्ती दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘मिचांग’ में तब्दील होने की संभावना है।
- ← मुख्यमंत्री धामी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचकर श्रमिकों हाल-चाल जाना
- मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने देहरादून में आयोजित हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली →