नई दिल्ली – फुमियो किशिदा 20 मार्च से 21 मार्च दो दिवसीय दौरे में भारत के साथ मिलकर व्यापार और निवेश के साथ कई क्षेत्रों में दो-तरफा सहयोग को बढ़ाने के तरीको पर बात-चीत करेंगे। फुमियो किशिदा भारत पहुंचकर मोदी के साथ G7 और G20 के अपने-अपने प्रेसीडेंसी के लिए अपनी प्रधानताओं पर भी खास बात-चीत करने वाले है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युध्द के दौरान भारत और जापान दोनो देशो की काफी अहम भूमिका मानी जा रही है। दोनो देशो के प्रधानमंत्री एक साथ बैठकर चीन को भी घेरने की तकनीकों पर भी चर्चा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार दोनो ही देश क्षेत्रीय विषयों पर भी बात करेंगे।
फुमियो किशिदा का काफी अहम दौरा-
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युध्द के दौरान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का भारत दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। आपको बता दे कि टोक्यो इस साल G7 देशों के ग्रुप की अध्यक्षता करेंगे, लेकिन उसका भारत में होने वाली G-20 अर्थव्यवस्थाओं के ग्रुप की प्रेसीडेंसी पर कोई असर नही होगा। टोक्यो और नई दिल्ली इस साल आयोजित किए गए G7 और G-20 के अध्यक्षों के रूप में, एक दूसरे से मिलकर काफी अच्छे तरीकों से मिलकर काम करने वाले है। दोनों ही देशों के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते है।