नई दिल्ली – स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड के 605 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4,002 है।सुबह आठ बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे की अवधि में चार मौतें हुई हैं, इसमें दो केरल से और एक-एक कर्नाटक और त्रिपुरा से है।पांच दिसंबर, 2023 तक रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी लेकिन नए वैरिएंट और ठंड के बढते मौसम की वजह से मामले बढ़ने लगे।
भारत में कोविड के 605 नए मामले दर्ज किए गए हैं
