नई दिल्ली – वाइब्रेंट गुजरात समिट राजधानी गांधीनगर में आज से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को इसका उद्घाटन कर दिया है। यह समिट गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है, 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन हो रहा है। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय गेटवे टू द फ्यूचर है। सम्मेलन में 34 देश और 16 संगठन शामिल हो रहे हैं। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 9 जनवरी को ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने भारत आए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन
