नई दिल्ली।आठ अप्रैल को लगने जा रहा साल का पहला सूर्यग्रहण ,ग्रहण भले ही भारत से नहीं देखा जा सकेगा, लेकिन इसरो के आदित्य एल 1 को ग्रहण के दौरान कोरोना का अध्ययन करने का खास मौका मिलेगा। जिस कारण यह अद्भुत खगोलीय घटना इसरो के लिए खास मानी जा रही है।आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के निदेशक व आदित्य एल 1 साइंस ग्रुप कमेटी व आउटरीच विभाग के सह अध्यक्ष प्रो. दीपांकर बनर्जी ने बताया कि साल का लगने जा रहा पहला पूर्ण सूर्यग्रहण इस बार कई मायनों में खास होगा।
- ← बिहार समेत छह राज्यों के गृह सचिव हटाने के निर्देश, आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई
- एक अप्रैल से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य फिर से शुरू →