बदायूं – उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला मुख्यालय के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम मामूली विवाद में दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई, जबकि हमले में तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस ने हत्या के आरोपित को एक मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बाबा कॉलोनी में देर शाम नाई की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने घर में घुसकर तीन सगे भाइयों आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी पर कुल्हाड़ी से हमला किया जिसमें 12 साल का आयुष और आठ साल के आहान उर्फ हनी की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल युवराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली जोन के आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने पीटीआई-वीडियो को बताया कि वारदात के कुछ घंटों बाद आरोपित साजिद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। उनके मुताबिक वारदात के बाद दो बच्चों की हत्या का आरोपित खून से लथपथ साजिद ऊर्फ जावेद मौके से भाग गया था जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया। सिंह का कहना है कि पुलिस टीम को आरोपित शेखूपुर के जंगल में दिखाई दिया और उसने पुलिस पर फायरिंग की। उनके मुताबिक जवाबी फायरिंग में पुलिस ने आरोपित साजिद को मार गिराया।पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि वारदात मंगलवार रात करीब आठ बजे के आसपास हुई, जिसमें साजिद ऊर्फ जावेद नाम के व्यक्ति ने अपनी दुकान के सामने रहने वाले व्यक्ति के घर में जाकर उसके बच्चों पर हमला किया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और एक घायल है, उन्होंने कहा कि वारदात आपसी दुश्मनी की वजह से हुई। इससे पहले आईजी ने कहा था कि ये लेनदेन का मामला है या कोई और रंजिश है, इसकी गहन जांच की जा रही है ।आईजी ने बताया कि आरोपी घर में गया और पहले बच्चों की दादी से मिला और उसके बाद उसने दूसरी मंजिल पर जाकर तीनों बच्चों पर हमला किया, उन्होंने बताया कि वारदात सिविल लाइंस थाने की मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई और वारदात के बाद परिवार के सदस्यों और कुछ लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की और एक मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इलाके में सुरक्षा तैनात करने का आदेश दिया है, जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।