Latest News अन्य उत्तराखंड देश

धामी सरकार का बजट शानदार, जानदार व समावेशी – नरेश बंसल

देहरादून – सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने उत्तराखंड सरकार के बजट को जनता के हित वाला कलयाणकारी बजट बताया है।सांसद बंसल ने कहा है कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री  प्रेम चन्द अग्रवाल जी द्वारा विधानसभा मे प्रस्तुत बजट जानदार और शानदार है ।

सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने कहा कि 77000 करोड़ का यह बजट उभरते हुए व आगे बढ़ते उत्तराखंड का प्रतिक है ।सासंद बंसल ने कहा कि यह बजट गाँव,गरीब,किसान,महिलाएं और युवा सब का समावेशी बजट है ।सासंद बंसल ने कहा कि जहां इसमे जोशीमठ आपदा के लिए 1000 करोड का प्रावधान है वही पौली हाऊस व पर्वतीय किसानों के लिए 200 करोड की वयवस्था है।सांसद बंसल ने कहा कि यह करीब 4000 करोड का सरप्लस बजट है।सांसद बंसल ने कहा कि यह बजट सबको राहत देने वाला और यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के 2025 के उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प का रोडमेप है।सांसद नरेश बंसल ने इसे एक कल्याणकारी व जनता के हित वाला बजट बताया एवं जनता की सुविधाओ को ध्यान में रखने वाला बजट है।सासंद बंसल ने कहा कि यह बजट उत्तराखंड वासीयो के सपनों को साकार करने मे निश्चित रूप से सफल होगा ।सांसद नरेश बंसल ने इस जन हितैषी बजट के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी व वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी को शुभकामनाएं और बधाई दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *