देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता गदगद नजर आए। प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालयों में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाई। कहीं रंग गुलाल उड़ा तो कहीं पर आतिशबाजी की गई।इसी बीच मुख्यमंत्री धामी प्रदेश पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में अपार जनसमर्थन के लिए प्रदेश की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं।सीएम ने कहा कि इस जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए हमारा संगठन आगे और कार्य करेगा। हम सभी उसके वाहक बनेंगे। आने वाले समय में निकाय, विधानसभा उपचुनाव और पंचायत के चुनाव होने हैं। हम सभी को इन चुनावों में जीत दर्ज करनी है।
उत्तराखंड में भाजपाईयों ने ढोल-नगाड़ों संग मनाया जश्न
