देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में FTII पुणे की तरह फिल्म, टीवी और कंटेंट निर्माण प्रशिक्षण हेतु एक उच्च स्तरीय संस्थान की स्थापना के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि फिल्म टीवी प्रशिक्षण हेतु अल्मोड़ा के उदय शंकर नाट्य संस्थान परिसर में इसे स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। संस्थान के वित्तीय पोषण एवं संचालन संबंधी अन्य विषयों के निर्धारण हेतु मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये हैं।
- ← इंडियन ऑयल ने आयोजित किया सक्षम कार्यक्रम
- पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने की केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह से शिष्टाचार भेंट →