नई दिल्ली – बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल के पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपाड़ा के बीच आज रात टकराने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकरा सकता है। इस दौरान समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है, जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं।तटरक्षक बल आईसीजी के जहाज और विमान दो दिनों से मछुआरों और नाविकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
त्रिपुरा के चार जिलों में अलर्ट
त्रिपुरा सरकार ने रविवार को रेमल के कारण चार जिलों- दक्षिण, धलाई, खोवाई और पश्चिम में रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्व सचिव ब्रिजेश पांडे ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव ने तैयारियों की समीक्षा के लिए सभी हितधारकों के साथ आपदा प्रबंधन की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई है। बैठक में राजस्व और मौसम विभाग, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण और सुरक्षा बलों के अधिकारी शामिल हुए। पांडे ने कहा कि शेष जिलों के लिए 27 और 28 मई के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।