देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज परेड ग्राउंड में आयोजित चुनावी रैली अभूतपूर्व रही । दूर-दूर तक मैदान में लाखों की संख्या में लोग दिखाई दे रहे थे।मंच पर पी एम ने जब उत्तराखंड की लोक भाषा में अपना वक्तव्य आरंभ किया तो रैली का पूरा माहौल गर्मजोशी से भर गया। आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की जनता को18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उपहार दिया। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें धन्यवाद दिया ।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने केंद्र एवं राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों का उल्लेख किया ।साथ ही उन्होंने कहा दिल्ली और देहरादून के बीच एक्सप्रेस वे बनने के बाद हमारे फासले कम होंगे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ करने का जुनून हो तो सूरत बदलती है और सीरत भी,जो उत्तराखंड के विकास में स्पष्ट नजर आ रहा है। पी एम महोदय ने कहा कि हमने उत्तराखंड में मेडिकल की सुविधाओं को बढ़ाया है। 3 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 50 से ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। अनेक रोजगार पर कार्यक्रम आरंभ किये हैं जिससे युवाओं को रोजगार मिला है। उत्तराखंड का पलायन रुका है। हमारी सरकार सफल इसलिए है क्योंकि हम दुनिया के किसी भी देश के दबाव में नहीं आते । हमने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। विकास के कारण ही आज केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए सत्ता तपस्या का मार्ग है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा पहले की सरकारें तो जनता को मजबूत होने नहीं देती थीं। लेकिन हम चाहते हैं सबका साथ सबका विकास । मोदी जी ने जल जीवन मिशन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस मिशन के कारण ही आज 71 लाख से अधिक घरों में स्वच्छ जल की आपूर्ति हो रही है । विकास की नई योजनाओं में उन्होंने बताया कि हरिद्वार में लक्ष्मण झूला के पास एक नए पुल का निर्माण किया जाएगा। जिससे पर्यटकों को लाभ मिलेगा ।