देहरादून। परेड ग्राउंड सज चुका है। झंडे- बैनर से मैदान भर गया हैं। निमंत्रण पत्र बांटे जा चुकें हैं। यातायात व्यवस्था में भारी फेर बदल किया गया है। अब तो बस इंतजार है उस लम्हे का, जिस समय हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून की जमीन पर लैंड करेंगे। निश्चित रूप से वह समय कितना जोश भर देने वाला होगा जब देश के मुखिया उत्तराखण्ड के निवासियों के मध्य होंगे। हर कोई उनके कर्णप्रिय शब्दों क़ो सुनने के लिए बेताब है। लोगों के मन में यही जिज्ञासा है कि वह आज देहरादून के परेड ग्राउंड में क्या कहने वाले हैं । पी एम विशेष रूप से भारी जनसभा को संबोधित करते समय उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए अनेकानेक योजनाओं का लोकार्पण करेंगे वहीं राज्य के निवासियों के लिए कुछ तोहफे भी देंगे।यह उपहार होंगे उत्तराखंड के विकास के लिए ।
- ← सी एम ने किया डांडी कांठी क्लब की स्मारिका का विमोचन
- दिल्ली और देहरादून के बीच फासले कम हो रहे हैं – पी एम →