देहरादून। कल दिनांक 4 दिसंबर शनिवार को प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12:00 बजे नई दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे और 12:30 के करीब देहरादून पहुंचेंगे । देहरादून पहुंचने पर सर्वप्रथम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। उसके बाद वे परेड ग्राउंड की ओर रवाना होंगे। जहां पी एम सर्वप्रथम एक भव्य प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे ।तत्पश्चात वे उत्तराखंड राज्य के लिए चलाई जाने वाली अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उसके बाद वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली के पश्चात सूक्ष्म जलपान के पश्चात वापस नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगभग 4 घंटे रुकेंगे।
उत्तराखण्ड में क्या है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम?
