Latest News उत्तराखंड देश

पुलिस प्रशासन ने किया साईकिल रैली का आयोजन

पिथौरागढ़। 25 वीं उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद पुलिस, प्रशासन ने साईकिल रैली आयोजित की।साईकिल रैली के माध्यम से नशा मुक्त देवभूमि मिशन को साकार करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

उत्तराखंड राज्य की 25वीं स्थापना दिवस (राज्य जयन्ती) के अवसर पर आज जनपद पुलिस और प्रशासन द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के “नशा मुक्त देवभूमि” मिशन को साकार करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना था।

इस रैली में पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव सहित विभिन्न अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली की शुरुआत जिलाधिकारी कार्यालय से की गई और इस दौरान लोगों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में अपर जिलाधिकारी श्री शिव कुमार बरनाल, पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली, सहायक सेनानायक एसएसबी राकेश कुमार रमन सहित पुलिस, जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और स्कूल के बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस आयोजन के समापन पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव द्वारा सम्मानित किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *