पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशानुसार, जनपद पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में नशे के दुष्परिणामों, साइबर क्राइम, और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज, सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों और चालकों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें सड़क पर होने वाले हादसों की रोकथाम, ट्रैफिक नियमों का पालन, ओवर स्पीड और ओवर लोडिंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। वाहन चालकों को यह हिदायत दी गई कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, और शराब पीकर वाहन न चलाएं। साथ ही, नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया और साइबर क्राइम से संबंधित सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और समाज को सुरक्षित बनाने में अपना योगदान दें।