देहरादून – राष्ट्रपति चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के लिए भेजी गई मतपत्र, मतपेटियां, विशेष कलम और अन्य सीलबंद निर्वाचन सामग्री अधिकारियों की देखरेख में हवाई मार्ग से देहरादून पहुंची।
उत्तराखण्ड राज्य के लिए सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने यह निर्वाचन सामग्री प्राप्त की। जौलीग्रांट से उक्त सामग्री निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा सचिवालय में बनाये गए स्ट्रांग रूम में जमा की गई है। उपरोक्त प्रकिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करवाई गई। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर/सचिव विधान सभा मुकेश सिंघल, सहायक रिटर्निंग आफिसर/संयुक्त सचिव चन्द्रमोहन गोस्वामी, उप सचिव नरेंद्र रावत,उप सचिव लक्ष्मीकांत उनियाल व निजी सचिव विजयपाल सिंह जरधारी मौजूद थे।