देहरादून। आज राजपुर विधायक खजान दास ने दून मेडिकल कॉलेज देहरादून ओटी व इमरजेंसी में नवनिर्मित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा के साथ विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राजपुर विधायक खजान दास ने कहा की प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्देश्य आमजन को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराना है। जन औषधि केंद्र में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जैनरिक दवाईयां बाजार मूल्य से कम में उपलब्ध होंती हैं। उन्होंने कहा की ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी)’ केंद्रीय फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के सहयोग से फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है, जिसका उद्देश्य ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ नामक समर्पित दुकानों के माध्यम से आम जनता को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा की प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 23 अप्रैल 2018 को घोषित एक योजना है। 2014-15 में जनऔषधि योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना कर दिया गया। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणमवत्ता वाली जैनरिक दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम किए जा रहें है। सरकार द्वारा ‘जन औषधि स्टोर’ बनाए गए हैं, जहां जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश नारग ने कहा की जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया हैं, ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं। साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं। साथ ही यह जेनेरिक दवायें मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं। इस योजना में आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार जल्द ही देशभर में जन औषधि केंद्र खोल रहीं हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजपुर विधायक खजान दास, निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश नारग, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक वर्मा, पंकज शर्मा, गोपाल पूरी आदि उपस्थित थे।