उत्तराखंड

राजपुर रोड हिट एंड रन मामला: महिला की मौत के बाद भी आरोपी फरार, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

राजपुर रोड हिट एंड रन मामला: महिला की मौत के बाद भी आरोपी फरार, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

देहरादून के राजपुर रोड क्षेत्र में 14 दिसंबर की सुबह हुए एक दर्दनाक हिट एंड रन हादसे ने कानून-व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, दून विहार, जाखन निवासी मीना गुप्ता (पत्नी पवन कुमार गुप्ता) 14 दिसंबर को सुबह करीब 6:00 से 6:30 बजे के बीच रोजाना की तरह सैर के लिए निकली थीं। इसी दौरान राजपुर रोड पर पीछे से तेज रफ्तार एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद कार सवारों ने न तो वाहन रोका और न ही घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने की कोई कोशिश की। यदि समय पर चिकित्सा सहायता मिल जाती, तो संभवतः मीना गुप्ता की जान बचाई जा सकती थी। इस अमानवीय रवैये से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

परिजनों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस को कार का नंबर और वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई गई थी, बावजूद इसके अभी तक जिम्मेदार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई न होना लोगों की नाराजगी को और बढ़ा रहा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि देहरादून में इस तरह की हिट एंड रन घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अपराधियों में पुलिस का कोई भय नजर नहीं आ रहा है। आम जनता का धामी सरकार और पुलिस व्यवस्था पर से विश्वास डगमगाने लगा है।

लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो यह मामला जन आक्रोश का रूप भी ले सकता है। फिलहाल, मृतका के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *