देहरादून – कोटद्वार में देवी रोड स्थित ई टेक्नोमाइंड संस्था के पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए । रविवार को कोटद्वार में शिब्बूनगर में हाल ही में स्थापित ई टेक्नोमाइंड संस्था ने नवोन्वेषी शिक्षा के अंतर्गत एबेकस, ब्रेन जिम, वैदिक गणित, मेमोरी टेक्निक, पब्लिक स्पीकिंग सहित न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग आदि नए विषयों पर कोटद्वार के छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है । साथ ही यह छात्र समय-समय पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा उपरोक्त विषयों पर आयोजित परीक्षाओं में प्रतिभाग कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर रहे हैं ।
विधानसभा अध्यक्ष ने ई टेक्नो माइंड संस्था के विभिन्न नए विषय पर दी जा रही शिक्षा से संबंधित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया । इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने ई टेक्नोमाइंड संस्था की सराहना की । ऋतु खंडूडी ने कहा कि शिक्षण में नवाचार बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केवल इस देश के शिक्षकों में राष्ट्र के शिक्षा परिदृश्य को बदलने की क्षमता है। वे अपने नवीन शिक्षण विधियों से शिक्षा को अधिक प्रासंगिक बना सकते हैं।कहा कि हमें बच्चों को ऐसा वातावरण प्रदान करना चाहिए जिससे वे नवीन सोच रख सके, प्रत्येक बच्चा भविष्य की जरुरतों को देखते हुए क्रिएटिव और इनोवेशन के लिए ‘ओपन माइंड’ बनें। विधानसभा अध्यक्ष ने वैल्यू एजुकेशन को भी बच्चों को दिए जाने पर जोर दिया ।उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का भी दिया जाना वर्तमान परिदृश्य में अति आवश्यक है । इस अवसर पर ई टेक्नो माइंड के संस्थापक अजय कुमार जोशी, सुधा जोशी नरेश घिल्डियाल, नगर निगम पार्षद सोनिया नेगी, मनीराम शर्मा, सुरेश चंद्र जोशी सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे ।