देहरादून – नैनीताल आरक्षित सीट से भाजपा की सरिता आर्य ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। सरिता ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य को पराजित कर पिछली हार का बदला भी ले लिया है। विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कांग्रेस ने निवर्तमान विधायक संजीव आर्य को टिकट थमाया तो एकाएक सरिता ने पाला बदल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी ने तीन दावेदारों दिनेश आर्य, मोहन पाल, अम्बा आर्य आदि को दरकिनार कर सरिता को प्रत्याशी घोषित कर दिया।ग्रामीण इलाकों में मोदी मैजिक ने सरिता की सियासी जमीन को वोटों की लहलहाती फसल में तब्दील कर दिया। नतीजा यह रहा कि कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। घोषित परिणाम के अनुसार सरिता को 31443, संजीव को 23525, हेम को 2758, उक्रांद के ओमप्रकाश उर्फ सुभाष चंद्र को 897 मत मिले।
- ← राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी भुवन चंद्र कापड़ी से हार गये हैं
- यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच चीन ने रूस की मदद करने से इनकार कर दिया है →