भाजपा के स्टार प्रचारक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नजर में किसान आंदोलन अब मुद्दा नहीं रह गया। उत्तर प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले कई ओबीसी नेताओं के पार्टी छोड़ने को वे भाजपा के लिए नुकसानदेह नहीं मानते। उत्तराखंड में चार दिन प्रचार कर चुके चौहान कहते हैं-महंगाई मुद्दा नहीं है, जनता काम देखती है। उन्होंने उत्तराखंड में दो तिहाई बहुमत और यूपी में तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया। हरिद्वार के हरिहर आश्रम में ‘हिन्दुस्तान’ के स्थानीय संपादक गिरीश गुरुरानी के साथ उनकी बातचीत के अंश-मध्य प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी अब तक भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा चुनावी मुकाबला रहा है, इस बार आम आदमी पार्टी तीसरा मोर्चा बनाने का दावा कर रही है, आप उसे चुनौती मानते हैं मैं उत्तराखंड में जितना घूमा हूं, मुझे आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व दिखाई नहीं देता। केजरीवाल बेरोजगारी भत्ता और रोजगार का वादा कर रहे हैं, यह उन्होंने दिल्ली में ही नहीं किया।
- ← मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा के कराए गए विकास कार्य कांग्रेस के पतन के लिए काफी हैं
- विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री →