देहरादून – रविवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने सभी एफएसटी, एसएसटी टीमों को सक्रिय रहते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में गत दिवस एफएसटी टीम ने अग्रेजी शराब के 288 पव्वे जब्त किए जिसकी अनुमानित कीमत लगभग रू0 34560 है। इसी प्रकार आबकारी विभाग टीमों द्वारा आदर्श आचार सहिंता लागू होने की तिथि से 12 फरवरी 2022 तक कुल 7173 लीटर शराब जब्त की गई है जिसकी अनुमानित कीमत रू0 3796370 है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने एसएसटी, एफएसटी एवं वीएसटी टीमों को आज रात्रि एवं कल मतदान समाप्ति तक विशेष सक्रियता बरतते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए है।
- ← उत्तराखंड में शनिवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं
- ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल मार्च के अंत में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं →