देहरादून। समान वेतन व नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर उपनलकर्मियों ने आज सचिवालय कूच किया। उपनल कर्मियों को कहना है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार द्वारा शाम तक कोई निर्णय नहीं लिया जाता तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होगें।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज उपनलकर्मी परेड मैदान में एकत्रित हुए। जहंा से उन्होने जुलूस की शक्ल में सचिवालय कूच किया। हालांकि पुलिस ने उन्हे सचिवालय से पहले ही सुभाष रोड पर बैरिकेंटिग लगाकर रोक दिया गया। इस दौरान उपनलकर्मियों और पुलिस बल के बीच हल्की फुलकी झड़प भी हुई। जिसके बाद उपनलकर्मी वहीं सड़क पर धरना देकर बैठ गये और उन्होने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
उपनल संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने बताया कि नैनीताल हाईकोर्ट का वर्ष 2018 के आदेश लागू कर समान कार्य के लिए समान वेतन व नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मियों द्वारा सचिवालय कूच किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार और सरकार के कोई भी प्रतिनिधि यदि शाम तक उन्हे वार्ता के लिए नहीं बुलाते हैं, और या वह कोई ठोस निर्णय नहीं लेते हैं तो सभी उपनल कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन—प्रशासन की होगी। समाचार लिखे जाने तक उपनलकर्मियों को धरना प्रदर्शन जारी था।