देहरादून – हरीश रावत द्वारा स्वयं को उत्तराखंड का चौकीदार बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि वो ऐसे चौकीदार है जो टीवी कैमरों में राज्य को लूटने का लाइसेन्स देते हुए कैद हुए थे। ये वही चौकीदार हैं जिनके निजी चौकीदार यानि पीएस शराब माफियाओं से कमीशन तय करते नज़र आए थे। ये वही चौकीदार है जिनकी आँखों के सामने राष्ट्रीय राजमार्गों निर्माण में लगने वाली जनता के खून पसीने की कमाई लूट कर इनके साथी चौकीदारों ने अपने अपने बैंक खातों में जमा करवा लिए। ये ऐसी चौकीदार हैं जिन्होंने पत्थर से सोना बनाने के लिए खनन माफियाओं से माँ गंगा का सीना छलनी करने का आदेश दिया उसे नहर घोषित कर। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह कोई भी स्वयं को नौकरी पर नहीं रख सकता है ठीक उसी तरह कोई जनता की मर्ज़ी के बिना चौकीदार भी नहीं बन सकता है। मोदी जी को सवा सौ करोड़ जनता ने चौकीदार चुना है और आप को जब उत्तराखंड की जनता ने चुना था तब आपने देवभूमि को लुटवाने का काम किया। उन्हांेने आरोप लगाया कि हरीश रावत का नौकरी को लेकर सीआर दागदार हो गया है लिहाजा चौकीदार नियुक्ति का सवाल ही नहीं बनता है।