देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं।कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में ओमिक्रॉन के कई केस सामने आ चुके हैं। हालांकि दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर ये है कि अभी तक वहां बस एक मरीज ही ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है इंटरनेशनल फ्लाइट से दिल्ली आए 5 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन रिपोर्ट नेगेटिव आई l
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि शुरुआती सबूतों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि उसके म्यूटेशन की क्षमता से इस महामारी पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है और उसके संचरण में तेजी आ सकती है WHO ने चिंता जताई है कि थोड़ी सी भी लापरवाही लोगों की जान ले सकती है।