Latest News अन्य उत्तराखंड देश

रानीखेत में उर्स मेले के दौरान गिरा पेड़, एक की मौत,आठ घायल

 अल्मोड़ा – रानीखेत में अंधड़ ने आफत फैलाई। यहां आयोजित उर्स मेले के दौरान अंधड़ से पेड़ गिरने से एक व्यापारी की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। गंभीर हालत को देखते हुए तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं, क्षेत्र के झलोड़ी में जीप के ऊपर पेड़ गिरने से किशोरी सहित दो जबकि गनियाद्योली में अंधड़ से उड़े टिन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

रानीखेत में कालू सैयद बाबा के उर्स समारोह में मेला आयोजित हो रहा है, इसमें खासी भीड़ जुट रही है। शनिवार को भी बड़ी संख्या में लोग मेले में शामिल होने पहुंचे। यहां लगी दुकानों में खरीदारों की भीड़ जुटी रही। इसी बीच दोपहर बाद अंधड़ से एक पेड़ मेला स्थल के पास खड़ा पॉप्लर का एक सूखा पेड़ फड़ों में गिर गया। इसकी चपेट में आने से फड़ व्यापारी संजू देवल (50) पुत्र राम चंद्र, निवासी बाजपुर, यूएसनगर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में मेघा पुत्री विपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार रानीखेत, कृष्णा पुत्र कमलेश निवासी ग्राम बम्सयू, रानीखेत, नबी अहमद पुत्र मो. अहमद निवासी रामपुर, यूपी, सरताज अहमद पुत्र इकरार, निवासी सितारगंज, यूएसनगर, हिमांशु बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट, निवासी बम्सयुं, रानीखेत, राजपाल पुत्र टीका राम, निवासी बाजपुर, यूएसनगर, कमरू खान पुत्र राशिद, निवासी बाजपुर, यूएसनगर, नाजिर पुत्र मो. हनीफ, निवासी बाजपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। पेड़ गिरते ही लोगों में अफरातफरी फैल गई और उनकी चीख-पुकार निकल पड़ी। लोग बचने के लिए इधर-उधर दौड़ते रहे। आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची तहसीलदार दीपिका आर्या ने घटना के कारणों का जायजा लिया। वहीं, कोतवाल अशोक धनकड़ ने कहा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *