यूजीसी ने जारी की 22 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची, सबसे ज्यादा दिल्ली में
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक बार फिर छात्रों और अभिभावकों को सतर्क करते हुए देशभर में फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। आयोग ने कहा है कि ये संस्थान खुद को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय बताकर छात्रों से ठगी कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 10 संस्थान दिल्ली में पाए गए हैं। यूजीसी ने छात्रों से अपील की है कि वे एडमिशन से पहले संस्थान की मान्यता आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जांच लें।
नई दिल्ली:
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देशभर में संचालित 22 फर्जी विश्वविद्यालयों की नई सूची जारी की है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि ये संस्थान न तो किसी केंद्रीय या राज्य अधिनियम के तहत स्थापित हैं और न ही यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2(एफ) या 3 के तहत मान्यता प्राप्त हैं। इसलिए इन संस्थानों द्वारा जारी की जाने वाली कोई भी डिग्री शैक्षणिक या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए मान्य नहीं होगी।
यूजीसी ने छात्रों को आगाह करते हुए कहा है कि कई छात्र और अभिभावक अब भी आधिकारिक पोर्टल पर वेरिफाई करने के बजाय ब्रोशर, विज्ञापनों या जान-पहचान के भरोसे एडमिशन ले लेते हैं, जिससे बाद में उनका भविष्य अधर में लटक जाता है।
आयोग द्वारा जारी नोटिस में खासतौर पर दिल्ली के कोटला मुबारकपुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग का उल्लेख किया गया है, जो बिना मान्यता के डिग्री कार्यक्रम चला रहा है। यूजीसी ने इसे छात्रों के हितों के खिलाफ बताते हुए इसमें दाखिला लेने से मना किया है।
राज्यवार फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची:
आंध्र प्रदेश:
- क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर
- बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापत्तनम
दिल्ली:
3. अखिल भारतीय लोक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (AIIPHS)
4. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
5. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
6. व्यावसायिक विश्वविद्यालय
7. एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय, राजेंद्र प्लेस
8. भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान
9. विश्वकर्मा स्व-रोजगार मुक्त विश्वविद्यालय, संजय एन्क्लेव
10. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, विजय विहार, रोहिणी
11. वर्ल्ड पीस ऑफ यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, पीतमपुरा
12. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग, कोटला मुबारकपुर
केरल:
13. इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ प्रोफेटिक मेडिसिन, कोझिकोड
14. सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम
महाराष्ट्र:
15. राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर
पुडुचेरी:
16. श्री बोधि उच्च शिक्षा अकादमी, थिलास्पेट
उत्तर प्रदेश:
17. गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयागराज
18. नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), अलीगढ़
19. भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ
20. महामाया तकनीकी विश्वविद्यालय, नोएडा
पश्चिम बंगाल:
21. भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान, कोलकाता
22. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, ठाकुरपुरकुर, कोलकाता
यूजीसी की सलाह:
आयोग ने कहा है कि छात्र किसी भी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह यूजीसी की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल है या नहीं। यह जानकारी यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ugc.gov.in पर उपलब्ध है।
यूजीसी ने चेतावनी दी है कि गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्राप्त डिग्री अमान्य होगी और इसे किसी भी सरकारी नौकरी या उच्च शिक्षा संस्थान में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
