देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री पेन्द्र यादव से शिष्टाचार भेंट की । इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इकोलॉजी और इकोनॉमी के संतुलन के साथ प्रदेश में विकास कार्य किए जा रहे हैं व राज्य में वनाग्नि रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी राष्ट्रीय पार्कों/वन्य जीव विहारों की 1 KM की दूरी में स्थित क्षेत्र को इको-सेंसटिव जोन घोषित किये जाने सम्बन्धी आदेश से उत्तराखण्ड जैसे वन बाहुल्य प्रदेशों को आवश्यक छूट प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के स्तर से रिव्यू पिटीशन दायर करने का अनुरोध किया।