उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअल इवेंट में संवाद करेंगे।चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी आज भाजपा के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।चुनाव आयोग की ओर से 22 जनवरी तक कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी भी तरह की फिजिकल रैली, नुक्कड़ सभा और रोड शो आदि पर रोक लगाई गई है।
23 जनवरी के बाद अमित शाह एक बार फिर से यूपी में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 राउंड में वोटिंग होनी है। इसके तहत पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है, जबकि आखिरी राउंड की वोटिंग 7 मार्च को होनी है।भाजपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से उतारने का फैसला लिया है। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनावी समर में उतरेंगे।