लखनऊ – बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के लौकहवा के पास एनएच पर स्थित सुहेलवा नाला पर शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे लखनऊ से बढ़नी जा रही रोडवेज बस रेलिंग तोड़कर खाई में जा गिरी। जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई। रोडवेज में सवार 36 लोग सवार थे। एएसपी व एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस व तहसील प्रशासन ने ग्रामीणों की सहायता से एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा।मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार करीब साढ़े पांच बजे शिवानगर व लौकहवा के बीच एनएच पर सुहेलवा नाला में लखनऊ से बढ़नी आ रही बेकाबू रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आसपास के लोग हादसा देखकर शोर मचाने लगे। बस में 36 यात्री सफर कर रहे थे। सुबह के समय सभी लोग गहरी नींद में भी सो रहे थे। अचानक गाड़ी खाई में जा गिरी, जिसमें पचपेड़वा थाना क्षेत्र के औरहवा गांव के रहने वाले दिलीप प्रजापति (22) व एक अज्ञात की मौत हो गई जिसकी पहचान की कोशिश पुलिस कर रही है। चार क्रेन की सहायता से बस को खाई से निकाला गया।
बेकाबू रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,दो की मौत
