Latest News अन्य दिल्ली/NCR देश

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के बगैर कोई देश तेजी से तरक्की नहीं कर सकता- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिक्की की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के बिना कोई भी देश तेजी से आगे नहीं बढ़ सकता।फिक्की के विकसित भारत कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप में भारत ने दिखाया है कि निचले स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में इन्वेस्टमेंट और पब्लिक इन्वेस्टमेंट कैसे किया जाता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के बढ़ने से भारत को अहम दर्जा मिला है।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने में उद्योग की भूमिका महत्वपूर्ण है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आप स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत के साथ थे, आपने औपनिवेशिक दबाव के बावजूद उद्योग और क्षमता का निर्माण किया। अब समय आ गया है कि हम विकसित भारत के लक्ष्य के साथ आर्थिक आजादी भी हासिल करें। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि उद्योग जगत इसमें अपनी भूमिका निभाएगा।वित्त मंत्री ने कहा कि देश की लॉजिस्टिक क्षमता काफी हद तक अप्रयुक्त है। लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में और विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल बुनियादी ढांचे के बिना कोई भी देश उस गति से आगे नहीं बढ़ सकता जिस गति से वह अपने नागरिकों के लिए विकासात्मक लक्ष्य हासिल करना चाहता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दिखाया है कि कैसे निचले स्तर पर डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में निवेश करने और इसे ऊपर उठाने से ‘इंडिया स्टैक’ का निर्माण हुआ है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *