देहरादून – संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेस महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने जौलीग्रांट में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को अपना ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को लेकर वार्ता की गई ।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान द्वारा बताया गया कि सांसद निशंक द्वारा सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया संगठन के अध्यक्ष द्वारा नर्सिंग भर्ती में बाहरी राज्यों के आवेदकों का आवेदन निरस्त करने की मांग की गई और फर्जी स्थाई निवास बनाकर जिन लोगों ने आवेदन किया है।उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदेश में समूह ग के पदों को केवल उत्तराखण्ड के मूल निवासियों के लिऐ आरक्षित करने हेतु अध्यादेश लाने की भी मांग की गई माननीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा संगठन की मांग को जायज बताते हुए बात को सरकार तक पहुंचाने की बात की गई।